पति पत्नी के बीच झगड़ा दूर करने के उपाय

 

पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े आम है, क्योंकि दोनों की विचार धारा अलग अलग होती है, फिर भी वो अपने रिश्ते को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देते है, लेकिन कभी- कबार लड़ाई  झगड़े  इतने बढ़ जाते है की उनका प्यारा रिश्ता बदतर हो जाता है और जो आदर, सम्मान पहले रिश्ते में था वो सब तू-तू, मै- मै के आलावा रिश्ते में कुछ नही बचता, कई बार ऐसे होता है की पति पत्नी सुलह करना चाहते है फिर भी ना चाहते हुए भी कहा सुनी हो जाती है!  कुछ लोग तो रिश्ते तोड़ देते है, पर रिश्ता तोडना कोई सुलझाव तो नही   है!

 

अगर आप ऐसी दुविधा में है तो, आईये जानते है आपसी झगड़ो को दूर करने के टोटके!!!!!!!!!

अगर आपके रिश्ते में ना चाहते हुए भी कलह हो रहे हो तो लाल कपड़े में मसूर की दाल, रक्त चन्दन और ५ छोटे नारियल ले लें, और कलह और टकराव की मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करे अब इसे गंगा नदी में विसर्जित कर दे!  ऐसा लगातार ११ मंगलवार तक करने से दाम्पत्य सुख में व्रद्धि होने लगेगी

२  अगर आपके रिश्ते में ना चाहते हुए भी लड़ाई और झगड़े बढ़ रहे है तो लाल स्याही से पत्र पर पति या पत्नी का नाम लिखे और हं हनुमंते नमः का २१ बे जाप करते हुए इस पत्र को घर के किसी कोने में रखे, ऐसा करने से आपके रिश्ते से ग़ायब  जायेगा।

झगड़ा दूर करने के मंत्र

ॐ नम: सम्भावय च मयो भवाय च नमः !!!

   शंकराय च मयस्कराय च नमः  शिवाय च शिवतराय च!!

विधी :- सूर्योदय से पहले स्नान करके शिव जी के मंदिर में जाये और शिवलिंग पे जल चढ़ाते हुए इन मंत्रो करे !!!!!!!!