कुंडली दिखाए बिना भी कर सकते हैं ये उपाय, दूर होने लगेगी गरीबी

किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख, समय और स्थान के आधार पर ज्योतिष के अनुसार कुंडली बनाई जाती है। कुंडली में 12 भाव होते हैं, इन भावों में 9 ग्रहों की पोजिशन देखकर हमारा भूत, भविष्य और वर्तमान मालूम हो सकता है। अगर कुंडली में ग्रहों के दोष हैं तो हमें भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में ग्रहों के दोष दूर करने के लिए ज्योतिषीय उपाय करने से लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जो सभी ग्रहों के दोष दूर कर सकते हैं यानी कुंडली दिखाए बिना भी ये उपाय कोई भी कर सकता है। इन उपायों से घर की गरीबी भी दूर हो सकती है।

 

हिंदी पचांग के अनुसार हर माह के सुकल पक्ष की चतुर्थी और पूर्णिमा की रात को जल चढ़ाये और पूजा करे इस उपाए से चंद्र के दोष दूर होते है और माता पिता समब्धित परेशानिया दूर होती है

 

हर माह अमावश्या की तिधि पर पीपल को जल चढ़ाये और पूजा करे पूजा के बाद परिक्रमा करे, इस उपाए से शनि, केतु के दोष दूर होते है और नौकरी में लाभ मिलने की सम्भावना बढ़ती है

रोज सुबह नाहने के बाद शिवलिंग पर चांदी के लोटे से दूध चढ़ाये इसके बाद तांबे के लोटे से जल चढ़ाये इस उपाए से हर परेशानिया दूर होती है

 

रोज सुबह सूर्यादय से पहले उठे और नहाने के बाद सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल चढ़ाये इस उपाए से सूर्य के दोष दूर होते है घर परिवार हो या ऑफिस हर जगह मान सम्मान मिलता है

 

किसी गरीब व्यक्ति को मसूर दाल को दान करे इस उपाए से मंगल दोष  दूर होता है भूमि भवन से जुडी परेशानिया दूर होती है

 

हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा की २१ गाढ़ चढ़ाये ॐ गः गणपतये नमः मंत्र का जाप १०८ बार करे इस उपाए से बुध गृह के दोष दूर होते है बुद्धि से जुड़े कामो से लाभ मिलता है

 

हर गुरुवार भगवान विष्णु को केले और हलवे का भोग लगाए इस उपाए गुरु ग्रह से दोष दूर होते है विष्णु जी के साथ ही महा लक्ष्मी की कृपा होगी